What is Haryana Family ID | हरियाणा फैमिली आईडी क्या है?

 हरियाणा Family ID हरियाणा की Unique ID है जिसे हरियाणा में Use किया जाएगा Family ID को सिर्फ हरियाणा के लोग और बाहर से आए जो मजदूर है वह भी Use कर सकते हैं Family ID की शुरुआत हरियाणा सरकार ने 2020 से शुरू की थी

What is Haryana Family ID | हरियाणा फैमिली आईडी क्या है?
What is Haryana Family ID | हरियाणा फैमिली आईडी क्या है?

इसके क्या क्या Benefit है आइए जानते हैं?

इस योजना में परिवार के हर सदस्य को एक Family ID के अंदर रखा जाएगा जिससे उसको आने वाली सभी स्कीम का पता चल सके और Benefit मिल सके परिवार पहचान पत्र का 12 अंकों का Family ID नंबर होगा जिसमें हर परिवार की एक अलग Family ID होगी

Family ID में क्या क्या कागज लगेंगे?

  • सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  • सभी सदस्यों की वोट का कार्ड ( जो 18 साल से ऊपर के हो )
  • सभी सदस्यों के बैंक खाता (जिसके पास है)
  • Family ID बनाने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत है 
  •  जो बीपीएल परिवार है उनका राशन कार्ड चाहिए 
  •  दिव्यांग है उनका दिव्यांग Certificate  चाहिए

Family ID बनवाने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

  • सबसे पहले आप आपके नजदीक CSC  सेंटर पर जाएं या अटल सेवा केंद्र पर जाएं
  • आप फैमिली आईडी को स्कूल में भी बनवा सकते हैं
  • उसके बाद आप अपने सभी कागजों को दिखाएं
  • वह आपको बताया था आपको क्या-क्या कागजों की जरूरत है

Family Id को Update कैसे करे?

  • फैमिली आईडी में अपडेट करवाने के लिए 
  • आपको फैमिली आईडी की Offical साइट पर जाना होगा 

  • उसके बाद आपको Login करना होगा 
  •  अब फोन नंबर के द्वारा लॉगइन कर लॉग इन करने के बाद और उसके बाद Citizen Login लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा उसके बाद आपको Correction Module का ऑप्शन दिखेगा

  • उसके बाद आपको Correction Module का ऑप्शन दिखेगा

  •  फिर आपने उसके अंदर फैमिली आईडी नंबर डालना है और सर्च करना है 
  •  वहां पर आपके फैमिली का डाटा आ जाएगा


  • उसके बाद जो भी Member का Data अपडेट करना है उसको अपडेट कर सकते हैं 
  • अपडेट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको डालो और वेरीफाई करें 
  • फिर उसके बाद प्रिंटआउट निकलेगा उस प्रिंटआउट पर आप अपने साइन करके डाल दें यानी वापसी अपलोड करें 
  • अगर आपको समझ नहीं आ रहा तो आप जो Picture लगी है उनको देख सकते हैं Step by Step आपको समझाया जा रहा है

Family id की जरूरत कहां पर पड़ेगी?

  • Famild id की आवश्यकता हर विभाग मैं है
  • इसलिए आप अपनी फैमिली आईडी जल्दी से जल्दी बनवाएं ताकि कोई भी आने वाली है
  • योजना के हाथों से ना निकले इसलिए जल्दी जाए अपनी आईडी बनवाएं 

Note :- यदि आपको फैमिली आईडी में कोई भी दिक्कत आ रही है तो उसके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं जिस जो नीचे लिखे हैं

Helpline: 0172-3968400 9:00 AM - 6:00 PM (Monday to Saturday)

अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम आ रही है Family id में तो मैं आपको जरूर बताऊंगा आप नीचे मुझे लिख सकते हैं आपको क्या प्रॉब्लम है

हर एक Option को ठीक करने के लिया अगला इस लिंक पर जाए या Next पोस्ट पढ़े 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.